राबड़ी ने PM मोदी तो लालू ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- तीनों लोक, चारों युग और समूचे ब्रह्मांड में नरेंद्र मोदी…
पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को रिझाने की जुगत में जुटे राजनेता विरोधी दलों और नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. चुनावी सभाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है. चुनावी व्यंग्य बाण छोड़े जा रहे हैं. इसी घमसान के बीच राजद नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी […]
पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को रिझाने की जुगत में जुटे राजनेता विरोधी दलों और नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. चुनावी सभाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है. चुनावी व्यंग्य बाण छोड़े जा रहे हैं. इसी घमसान के बीच राजद नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. वहीं, उनके पति व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधा है.
राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठा’ बताते हुए ट्वीट कर कहा है कि ”तीनों लोक, चारों युगों और समूचे ब्रह्मांड में अगर कोई सबसे झूठा आदमी है, तो वह है नरेंद्र मोदी. पूरे दिन बकबक-बड़बड़-गड़बड़. काम के कौनो बात नइखे.”
तीनों लोक, चारों युगों और समूचे ब्रह्मांड में अगर कोई सबसे झूठा आदमी है तो वह है नरेंद्र मोदी।
पूरे दिन बकबक-बड़बड़-गड़बड़। काम के कौनो बात नइखे..
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) April 8, 2019
वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा है कि ”सुनिए तो पलटूराम को? मोदी से हिसाब मांग पूछ रहा है- 15 लाख मिला? रोजगार मिला? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला? कछु नहीं मिला. लेकिन, बेशर्मी से पलटी मार अब फिर बिहारवासियों की आंखों में धूल झोंक कह रहा है, सब मिल गया. इतना भी कोई बेशर्म होता है का?”
सुनिए तो पलटूराम को? मोदी से हिसाब माँग पूछ रहा है- 15 लाख मिला? रोज़गार मिला? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला?
कछु नहीं मिला लेकिन बेशर्मी से पलटी मार अब फिर बिहारवासियों की आँखो में धूल झोंक कह रहा है सब मिल गया। इतना भी कोई बेशर्म होता है का? pic.twitter.com/HTUtoxTIuK
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 8, 2019