पटना : रालोसपा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा को उनकी पार्टी के एक और सहयोगी व सांसद रामकुमार शर्मा ने चुनाव से पहले बड़ा झटका दिया है. सांसद रामकुमार शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में एक सीट देने के लिए तीन लोगों से पैसे वसूले जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने पार्टी के अंदर ही अपना अलग गुट बनाने की बात कही.
रामकुमार शर्मा ने कहा कि रालोसपा के एनडीए से अलग होने का विरोध किये जाने के कारण उपेंद्र कुशवाहा नाराज थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘नीच’ कहने का आरोप लगाया था. वह चाहते थे कि मैं भी उनका समर्थन करूं. मेरे ऐसा नहीं करने पर वह नाराज हो गये. इसी कारण उन्होंने सीतामढ़ी सीट से मुझे पार्टी का टिकट नहीं दिया गया. मालूम हो कि सीतामढ़ी सीट से रामकुमार शर्मा वर्तमान में सांसद हैं. रामकुमार शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोतिहारी लोकसभा की सीट तीन बार बेची गयी. वहीं, बेतिया सीट भी ब्रजेश कुशवाहा को बेचे जाने का उन्होंने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले से मैं आहत हुआ हूं. इसलिए मैंने अलग पार्टी बनाने का ऐलान किया है. इसका नाम ‘आरएलएसपी रामकुमार शर्मा गुट’ होगा. साथ ही रामकुमार शर्मा ने नयी पार्टी बनाने की घोषणा करने के साथ उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी के प्रत्याशियों को सभी सीटों पर हराने की भी जनता से अपील की. राजकुमार शर्मा ने महागठबंधन कोटे से उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी को मिली पांच सीटों पर एनडीए का समर्थन भी किया है. वहीं, प्रदीप मिश्रा ने उपेन्द्र कुशवाहा को 14-15 करोड़ रुपये देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पर केस करूंगा.