10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज थम जायेगा पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर, गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा सीटों पर गुरुवार को होगा मतदान

पटना : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे थम जायेगा. इस चरण में गुरुवार को राज्य के चार लोकसभा क्षेत्रों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में मतदान होना है. इन क्षेत्रों में कुल 7486 बूथ बनाये गये हैं. वोटरों की कुल संख्या 70,37,966 है, जिनमें 36,83,885 पुरुष और […]

पटना : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे थम जायेगा. इस चरण में गुरुवार को राज्य के चार लोकसभा क्षेत्रों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में मतदान होना है.
इन क्षेत्रों में कुल 7486 बूथ बनाये गये हैं. वोटरों की कुल संख्या 70,37,966 है, जिनमें 36,83,885 पुरुष और 33,53,809 महिलाएं हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 272 है. औरंगाबाद में कुल 1965 बूथों पर 17,37,821 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 9,15,930 पुरुष, 8,21,793 महिलाएं और 98 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जमुई में 1850 बूथों पर 17,09,356 वोटर वोट डालेंगे.
इनमें 9,05,582 पुरुष, 8,03,740 महिलाएं और 34 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं नवादा में 1899 बूथों पर 18,92,017 वोटर वोट देंगे. इनमें 9,83,065 पुरुष, 9,08,871 महिलाएं और 81 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. गया में 16,98,772 वोटर 1772 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. इनमें 8,79,308 पुरुष, 8,19,405 महिलाएं और 59 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
कुल 7486 बूथ, वोटरों की कुल संख्या 70,37,966
गया : 16,98,772 वोटर
मुख्य मुकाबला
जीतन राम मांझी हम
विजय कुमार जदयू
नवादा : 18,92,017 वोटर
मुख्य मुकाबला
चंदन कुमार लोजपा
विभा देवी राजद
औरंगाबाद : 17,37,821 वोटर
मुख्य मुकाबला
सुशील कुमार सिंह भाजपा
उपेंद्र प्रसाद हम
जमुई : 17,09,356 वोटर
मुख्य मुकाबला
चिराग पासवान लोजपा
भूदेव चौधरी रालोसपा
चौथे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन
राज्य में चौथे चरण का नामांकन पत्र दाखिल करने का काम मंगलवार को समाप्त हो जायेगा. चौथे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इनमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. चौथे चरण के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की जायेगी. शुक्रवार तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है. मतदान 29 अप्रैल को होगा.
साेमवार को इन्होंने किया नामांकन
मुंगेर : राजीव रंजन िसंह उर्फ ललन सिंह (जदयू)
उजियारपुर : नित्यानंद राय (भाजपा)
दरभंगा : अब्दुल बारी सिद्दीकी (राजद)
समस्तीपुर : रामचंद्र पासवान (लोजपा), डॉ अशोक राम (कांग्रेस)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें