Loading election data...

एनआइआरएफ रैंकिंग जारी, इंजीनियरिंग में आइआइटी पटना को मिला 22वां स्थान

पटना : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्म (एनआइआरएफ) की इंडिया रैंकिंग 2019 में इंजीनियरिंग श्रेणी में आइआइटी पटना को 22वां स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं, इस संस्थान को ओवरऑल 58वां स्थान मिला है. इस रैंकिंग को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 7:25 AM
पटना : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्म (एनआइआरएफ) की इंडिया रैंकिंग 2019 में इंजीनियरिंग श्रेणी में आइआइटी पटना को 22वां स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं, इस संस्थान को ओवरऑल 58वां स्थान मिला है. इस रैंकिंग को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नयी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में जारी किया.
एनआइआरएफ रैंकिंग में इंजीनियरिंग श्रेणी में आइआइटी मद्रास पहले, आइआइटी दिल्ली दूसरे और आइआइटी बांबे तीसरे नंबर पर है.
वहीं, यूनिवर्सिटी श्रेणी में आइआइएससी बेंगलुरु पहले, जेएनयू दूसरे व बीएचयू तीसरे नंबर है. इस श्रेणी में टॉप 100 में बिहार से कोई भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है. कॉलेज श्रेणी में मिरांडा हाउस दिल्ली पहले, हिंदू कॉलेज दिल्ली दूसरे और प्रेसिडेंसी कॉलेज चेन्नई तीसरे नंबर पर है.
इस श्रेणी में भी टॉप 100 में बिहार का कोई कॉलेज शामिल नहीं है. मैनेजमेंट श्रेणी में आइआइएम बेंगलुरु पहले, आइआइएम अहमदाबाद दूसरे और आइआइएम कलकत्ता तीसरे नंबर है. इस श्रेणी में टॉप-75 में बिहार से कोई संस्थान नहीं है. फॉर्मेसी श्रेणी में पहले नंबर पर जामिया हमदर्द, दूसरे नंबर पर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ व तीसरे नंबर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल्स एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली है. इस श्रेणी में टॉप-75 में बिहार का कोई संस्थान शामिल नहीं है. लॉ श्रेणी में एनएलएसयू बेंगलुरु पहले, एनएलयू दिल्ली दूसरे और नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ तीसरे नंबर है. इस श्रेणी में टॉप-15 में बिहार से कोई संस्थान नहीं है.
वहीं, आर्किटेक्चर में पहले नंबर पर आइआइटी खडगपुर, दूसरे नंबर पर आइआइटी रूड़की व तीसरे नंबर पर एनआइटी कालीकट है. इस श्रेणी में भी टॉप-15 में बिहार से कोई संस्थान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version