16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सांसद राम कुमार शर्मा ने छोड़ा उपेंद्र कुशवाहा का साथ

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का साथ छोड़ते हुए सीतामढ़ी के सांसद राम कुमार शर्मा ने अलग गुट बनाने की घोषणा की है. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में वे पांचों सीट पर रालोसपा उम्मीदवार को हराने के लिए अभियान चलायेंगे. इस तरह रालोसपा […]

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का साथ छोड़ते हुए सीतामढ़ी के सांसद राम कुमार शर्मा ने अलग गुट बनाने की घोषणा की है. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में वे पांचों सीट पर रालोसपा उम्मीदवार को हराने के लिए अभियान चलायेंगे. इस तरह रालोसपा में एक बार फिर टूट हो गयी है.
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि मोतिहारी की सीट को कुशवाहा ने तीन बार बेचा. इसी तरह पश्चिम चंपारण सीट के लिए भी पैसे लिये. उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग होने का विरोध करने पर उनसे उपेंद्र कुशवाहा नाराज थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नीच कहने का आरोप लगाया था. वह चाहते थे कि मैं भी उस आरोप के समर्थन में बयान दूं. मैंने ऐसा नहीं किया तो वह नाराज हो गये.
इस वजह से सीतामढ़ी सीट रालोसपा ने नहीं ली और मुझे लोकसभा का टिकट नहीं दिया. काराकाट से जीत नहीं हाेने की वजह से उपेंद्र कुशवाहा उजियारपुर से भी चुनाव लड़ रहे हैं. सांसद ने कहा कि समर्थकों के साथ रालोसपा की पांचों सीट पर हार के लिए वे अभियान चलायेंगे.
पटना : उपेंद्र कुशवाहा पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं : रालोसपा
पटना : रालोसपा के प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद प्रसाद दांगी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर सांसद राम कुमार शर्मा द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं.
उन्होंने कहा कि रालोसपा में रह कर भी उनकी आस्था पार्टी के प्रति नहीं दिखी. एनडीए से अलग होने के बाद वे खुद निर्णय नहीं कर पा रहे थे. महागठबंधन में रालोसपा को सीतामढ़ी सीट नहीं मिलने से वहां से टिकट मिलना मुश्किल था. ऐसे में उनके लिए दूसरी जगह से व्यवस्था की जा रही थी. राम कुमार शर्मा खुद तय नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने कहा कि रालोसपा छोड़ कर जाने वाले नेताओं का की क्या स्थिति है. सब कोई जान रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें