पटना : लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार की शाम राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ बंद कमरे में मंत्रणा की. मंगलवार को वे अपनी बड़ी बहन व पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
तेज प्रताप रविवार को भी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और कुछ देर तक यहां रुके थे. पार्टी से खफा चल रहे तेज प्रताप के लगातार पार्टी कार्यालय पहुंचने को लेकर राजनीतिक निहतार्थ खोजा जा रहे हैं. पार्टी कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप आधा धंटे तक पार्टी सुप्रीमो के कमरे में बैठे और कुछ लोगों से मिले.
वहीं दूसरी ओर, िबहार िवधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा ने एक काम का अपने घोषणापत्र में जिक्र नहीं किया है और वह यह है कि अगर ये दोबारा सत्ता में आयी तो संविधान और आरक्षण खत्म कर देंगे