पटना : फरियादी महिलाओं ने किया हंगामा
पटना : महिला फरियादियों ने सोमवार की शाम एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया. महिलाओं का कहना है कि थाने पर कार्रवाई नहीं की जा रही है और यहां एसएसपी से मिलने नहीं दिया जाता है. महिलाओं का कहना था कि वह सुबह से बैठी रहीं लेकिन एसएसपी से मुलाकात नहीं कराया गया. दानापुर से […]
पटना : महिला फरियादियों ने सोमवार की शाम एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया. महिलाओं का कहना है कि थाने पर कार्रवाई नहीं की जा रही है और यहां एसएसपी से मिलने नहीं दिया जाता है.
महिलाओं का कहना था कि वह सुबह से बैठी रहीं लेकिन एसएसपी से मुलाकात नहीं कराया गया. दानापुर से मीना देवी जमीन विवाद के मामले को लेकर आयी थी. इसी तरह से अनीता देवी मारपीट का मामला लेकर आलमगंज से आयी थी. आरोप था कि उनके भैसुर ने मारपीट किया था लेकिन पुलिस पैसा लेकर छोड़ देती है गिरफ्तार नहीं कर रही है.
यहां बता दें कि सोमवार की शाम प्रेसवार्ता के लिए कार्यालय पहुंची एसएसपी गरिमा मलिक आधे घंटे बाद मीटिंग में जाने के लिए निकल गयी. इस दौरान पहले से बैठे फरियादी उनसे मिल नहीं पाये. इसी बात से नाराज महिलाओं ने हंगामा किया.