लालू का असर 10 साल पहले ही हो चुका है खत्म : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आजकहाकि संसदीय चुनाव में लालू प्रसाद का असर 10 साल पहले ही खत्म हो चुका है. वे जेल में रहें या जमानत पर छूटें, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, जनता उनके 15 साल के कुशासन को देख चुकी है. सुशील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 7:53 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आजकहाकि संसदीय चुनाव में लालू प्रसाद का असर 10 साल पहले ही खत्म हो चुका है. वे जेल में रहें या जमानत पर छूटें, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, जनता उनके 15 साल के कुशासन को देख चुकी है.

सुशील मोदी नेकहाकि 2009 के संसदीय चुनाव में राजद को बिहार की 40 में से केवल 4 सीटों पर सफलता मिली थी. लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के बावजूद राबड़ी देवी को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी, जबकि एनडीए ने 32 सीटें जीती थीं. 2014 में भी लालू प्रसाद को 4 सीट से ही संतोष करना पड़ा. जेल से बाहर रह कर भी वे बेटी मीसा भारती को नहीं जिता पाये थे.

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता होने के कारण लालू प्रसाद जेल में हैं और अब वे मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते. उन्हें जमानत मिलना न मिलना कोर्ट के फैसले पर निर्भर है. इसमें मतदाताओं की कोई रुचि नहीं हैं. वे जनता के किसी मुद्दे पर नहीं, बल्कि अपने घोटालों के कारण जेल की सजा काट रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी सहानुभूति पाने के लिए घोटालों के एक गुनहगार को पीड़ित बताने में लगी है.

ये भी पढ़ें…तेजप्रताप-तेजस्वी के बीच तनातनी पर बोली मीसा, परिवार में कोई कलह नहीं, भ्रम फैला रहे हैं विपक्षी दल

सुशील मोदी ने कहा, लालू प्रसाद जमानत पाने के लिए कभी गंभीर बीमारी को आधार बनाते हैं, तो कभी पार्टी प्रमुख के नाते प्रचार करने के लिए रिहाई चाहते हैं. गंभीर रूप से बीमार हैं, तो प्रचार कैसे कर सकते हैं? उनकी दलीलों पर अदालत जो भी फैसला करे, जनता ने बुझी हुई लालटेन को किनारे रखने का फैसला कर लिया है.

ये भी पढ़ें… लोकसभा चुनाव : नीतीश बोले- मोदी सरकार ने देश की इज्जत व प्रतिष्ठता बढ़ायी

Next Article

Exit mobile version