पटना : ‘जनता की अदालत सीधे फैसला सुनाती है’ : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को जेल जाने का डर है. इसलिए वे तारीख, जमानत, जुर्माना जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. वैसे जनता की अदालत तारीख पर तारीख नहीं सीधे फैसला सुनाती है. वे यदि जनता के दरबार में गये हैं तो सच्चाई स्वीकार […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को जेल जाने का डर है. इसलिए वे तारीख, जमानत, जुर्माना जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.
वैसे जनता की अदालत तारीख पर तारीख नहीं सीधे फैसला सुनाती है. वे यदि जनता के दरबार में गये हैं तो सच्चाई स्वीकार कर अपने लिए जमानत की व्यवस्था कर लें, नहीं तो बिहार की जनता उनको उम्रकैद की सजा दे देगी.
वे जनता की दरबार में एक दो तारीख पर नहीं जाएं, तो भी चलेगा, लेकिन कोर्ट की तारीख पर समय पर जरूर जाना चाहिए. भले जनता की भीड़ में कुछ लोग उनके नाम के नारे लगाते हों, लेकिन कोर्ट से वे बेल पर ही हैं.