पटना : वर्तमान समय की मांग है शिक्षा का डिजिटाइजेशन
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गुलाबचंद राम जायसवाल ने कहा कि डिजिटाइजेशन समय की मांग है. वह एक ऐसी छतरी की तरह है जो हमारे ज्ञान के आकाश पर पूरी तरह छा गया है. 21वीं शताब्दी में हम चाहकर भी इसे दरकिनार नहीं कर सकते. भारत सरकार और राजभवन के संयुक्त तत्वावधान में […]
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गुलाबचंद राम जायसवाल ने कहा कि डिजिटाइजेशन समय की मांग है. वह एक ऐसी छतरी की तरह है जो हमारे ज्ञान के आकाश पर पूरी तरह छा गया है.
21वीं शताब्दी में हम चाहकर भी इसे दरकिनार नहीं कर सकते. भारत सरकार और राजभवन के संयुक्त तत्वावधान में 11 एवं 12 अप्रैल 2019 को ‘उच्च शिक्षा में डिजिटल पहल’ पर जो सेमिनार होने जा रहा है, उसका मुख्य संयोजक पाटलिपुत्र विवि ही है, इसलिए पीपीयू ने राज्य के तमाम प्रतिभागियों को मुख्य सेमिनार से पहले मंगलवार को कार्यशाला आयोजित करते हुए उन्हें सारी जानकारियों से अवगत करा रहा है. प्रतिकुलपति प्रो जीके चौधरी ने सेमेस्टर सिस्टम एवं आॅनलाइन की प्रक्रिया को समझाया.