पटना : रिलायंस अध्यक्ष समेत दो के खिलाफ शिकायत दर्ज
पटना : मंगलवार को स्थायी लोक अदालत में रिलायंस कॉरपोरेट के अध्यक्ष मुकेश अंबानी व पटना सीइओ प्रवीर कुमार के खिलाफ अधिवक्ता भरत जी चौबे ने शिकायत पत्र दाखिल किया है. उक्त शिकायत विधिक सेवा प्राधिकार की धारा 22 (बी) के अंतर्गत दाखिल की गयी है. अदालत ने दोनों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए […]
पटना : मंगलवार को स्थायी लोक अदालत में रिलायंस कॉरपोरेट के अध्यक्ष मुकेश अंबानी व पटना सीइओ प्रवीर कुमार के खिलाफ अधिवक्ता भरत जी चौबे ने शिकायत पत्र दाखिल किया है.
उक्त शिकायत विधिक सेवा प्राधिकार की धारा 22 (बी) के अंतर्गत दाखिल की गयी है. अदालत ने दोनों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए 27 अप्रैल को उपस्थित होने को कहा है. भरत जी चौबे ने आरोप लगाया है कि प्रचार-प्रसार के प्रभाव में आकर वे तथा उनके परिचितों ने 4जी जियो का कनेक्शन लिया. परंतु कुछ ही दिनों बाद नेटवर्क एकदम ध्वस्त हो गया.