पटना : गैंगरेप के आरोपित राकेश ने कोर्ट में किया सरेंडर
अब तक कुल छह भेजे गये जेल पटना : रामकृष्णा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में महिला के साथ किये गये गैंगरेप के मामले में आरोपित राकेश नाम के युवक ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद उसे बेऊर जेल भेज दिया गया है. इससे पहले शशि कुमार को घटना के दूसरे दिन […]
अब तक कुल छह भेजे गये जेल
पटना : रामकृष्णा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में महिला के साथ किये गये गैंगरेप के मामले में आरोपित राकेश नाम के युवक ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
इसके बाद उसे बेऊर जेल भेज दिया गया है. इससे पहले शशि कुमार को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके आलावा चार अन्य आरोपितों को जेल भेज चुकी है.कुल छह लोगों को जेल भेजा जा चुका है. यहां बता दें कि कंकड़बाग इलाके में महिला को बुलाकर उसे बहादुरपुर में एक रूम पर ले जाया गया था.
वहां पर एएसआइ के बेटे व महिला के ब्वॉय फ्रेंड राकेश ने धोखे सेे अपने दोस्त राजू के माध्यम से बुलाया था. जाने के बाद महिला के साथ कई लोगों ने गैंग रेप किया. घटना के दौरान महिला बेहोश हो गयी थी. अगली सुबह वह घर आयी और घरवालों को पूरी घटना के बारे में बताया. फिर रामकृष्णानगर थाने में उसने पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराया था.