पटना : कमेटी ने चार मेडिकल छात्रों को सस्पेंड करने की अनुशंसा की
पटना : आइजीआइएमएस में सोमवार को मारपीट व तोड़फोड़ की घटना की रिपोर्ट जांच कमेटी ने संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास को दी. पांच सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट में चार मेडिकल छात्रों को दोषी पाया गया है, जिन्हें छह महीने तक सस्पेंड करने की अनुशंसा की गयी है. इधर, रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही […]
पटना : आइजीआइएमएस में सोमवार को मारपीट व तोड़फोड़ की घटना की रिपोर्ट जांच कमेटी ने संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास को दी. पांच सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट में चार मेडिकल छात्रों को दोषी पाया गया है, जिन्हें छह महीने तक सस्पेंड करने की अनुशंसा की गयी है. इधर, रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही मेडिकल छात्र एकजुट हो गये और उन्होंने अपने को दोषी करार देते हुए न्याय की मांग की है. निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने कहा कि जांच टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अपनी रिपोर्ट बनायी है.