पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच चुनावी बयानबाजी और हमलों का दौर जारी है. मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक पर भी विपक्षियों पर हमले कर रहे हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि ‘जो लोग पहली बार वोट दे रहे हैं, उनकों मीठे ठगों से बचना होगा.’ इसके बाद भाजपा नेता मंगल पांडेय ने पलटवार किया है.
तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि ‘फर्स्ट टाइम वोटर को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि लास्ट चुनाव के फर्स्ट टाइम वोटर को किस तरह रोजगार के नाम पर ठगा गया था. अब उनके घोषणा पत्र में रोजगार नाम की चिड़िया का जिक्र तक भी नहीं. अब युवाओं को राष्ट्रवाद के नाम पर ठगना चाहते हैं.’
फ़र्स्ट टाइम वोटर को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि लास्ट चुनाव के फ़र्स्ट टाइम वोटर को किस तरह रोज़गार के नाम पर ठगा गया था। अब उनके घोषणा पत्र में रोज़गार नाम की चिड़िया का ज़िक्र तक भी नहीं।अब युवाओं को राष्ट्रवाद के नाम पर ठगना चाहते है।
ठग कहीं के। इन मीठे ठगों से बचना।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2019
वहीं, भाजपा नेता मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘तेजस्वी जी, बिहार में चुनाव से ठीक पहले आंधी तूफान आपकी लालटेन बुझाने ही आयी थी और अगर इस आंधी से भी कुछ कसर रह जायेगी, तो आपकी लालटेन आपके बड़े भाई के आंसुओं से बुझ जायेगी.’
तेजश्वी जी बिहार में चुनाव से ठीक पहले आंधी तूफ़ान आपकी लालटेन बुझाने ही आयी थी और अगर इस आंधी से भी कुछ कसर रह जाएगी तो आपकी लालटेन आपके बड़े भाई के आँसुओं से बुझ जाएगी |
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) April 10, 2019