19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : पहले चरण के चुनाव के लिए बिहार में नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बल तैनात

पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बिहार के औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया लोकसभा क्षेत्रों और नवादा विधानसभा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और नक्सल प्रभावित सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय […]

पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बिहार के औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया लोकसभा क्षेत्रों और नवादा विधानसभा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और नक्सल प्रभावित सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को यहां पत्रकारों को बताया कि औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया में कल होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और नक्सल प्रभावित सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती सुनिश्चत की गयी है. उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित कर्मचारी उन्हें आवंटित मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.

ज्ञातव्य है कि प्रथम चरण के मतदान के तहत नक्सल प्रभावित चार संसदीय क्षेत्रों में औरंगाबाद, गया, नवादा तथा जमुई सहित नवादा विधानसभा क्षेत्र शामिल है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में 7486 मतदान केंद्र हैं. औरंगाबाद में 1965 मतदान केंद्र, गया में 1772 मतदान केंद्र, नवादा में 1899 मतदान केंद्र तथा जमुई में 1850 मतदान केंद्र बनाए गये हैं.

सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में औरंगाबाद में 737821, गया में 1698772, नवादा में 1892017 एवं जमुई में 1709356 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण वाले इन संसदीय क्षेत्रों में मतदान का समय विधानसभा क्षेत्रवार निर्धारित किया गया है जिसके तहत औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक तथा औरंगाबाद के कुटुंबा, रफीगंज, गुरूआ, इमामगंज, एवं टेकारी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है.

उन्होंने बताया कि गया लोकसभा क्षेत्र में गया टाऊन, बेलागंज, वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक तथा गया के शेरघाटी, बाराचट्टी एवं बोधगया विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा, नवादा, बेलागंज, वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तथा रजौली एवं गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है.

सिंह ने बताया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तथा सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई एवं तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए करीब 45000 कार्मिकों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है और करीब 350 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रथम चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में अर्द्ध सैनिक बल, जिला पुलिस, होमगार्ड, सैप, बिहार सैन्य बल के जवानों को तैनात किया गया है. हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस भी मतदान के दिन तैनात रहेंगे.

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर मतदाता निर्भीक होकर चुनाव आयोग के सी- विजिल एप्प, आयोग के ई-मेल आईडी और फोन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्रथम चरण के इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा :हम: सेक्युलर के प्रमुख जीतन राम मांझी और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान समेत कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगने वाली है.

गया सीट से महागठबंधन की ओर से हम सेक्युलर प्रत्याशी जीतन राम मांझी चुनावी मैदान में हैं. इनका सीधा मुकाबला जदयू के विजय मांझी से होना है. जमुई से लोजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान का सीधा मुकाबला महागठबंधन में शामिल रालोसपा के प्रत्याशी भुदेव चौधरी है.

नवादा में पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के भाई लोजपा प्रत्याशी चंदन कुमार और राजद प्रत्य़ाशी विभा देवी बीच सीधा मुकाबला है. विभा देवी के पति राजबल्लभ यादव अदालत द्वारा दुष्कर्म के एक मामले में दोषी ठहराए जाने पर उनकी बिहार विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गयी थी, औरंगाबाद में भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह का सीधा मुकाबला विपक्षी महागठबंधन में शामिल हम सेक्युलर प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें