आज से राहत : पीएमसीएच में हड़ताल खत्म होने से पहले कराहते रहे मरीज, 14 ऑपरेशन टले, 8 मरीजों की मौत

पटना : पीएमसीएच में हड़ताल खत्म होने से पहले व जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार के कारण मंगलवार को पूरी रात व बुधवार को शाम सात बजे तक मरीज इलाज के अभाव में तड़पते रहे. रात 12 बजे के बाद स्थिति और बिगड़ गयी. दुर्घटना में घायल होकर आनेवाले मरीजों को भी डॉक्टरी जांच से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 6:41 AM
पटना : पीएमसीएच में हड़ताल खत्म होने से पहले व जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार के कारण मंगलवार को पूरी रात व बुधवार को शाम सात बजे तक मरीज इलाज के अभाव में तड़पते रहे. रात 12 बजे के बाद स्थिति और बिगड़ गयी. दुर्घटना में घायल होकर आनेवाले मरीजों को भी डॉक्टरी जांच से लेकर सीटी स्कैन और एक्स-रे के लिए एक-एक घंटा इंतजार करना पड़ा.
मरीजों को परेशानी से बचाने के लिए मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी थी. लेकिन, इसका असर नहीं दिखा. ऐसे में बुधवार को आठ मरीजों की मौत हो गयी और 14 ऑपरेशन टल गये. इधर रात सात बजे के बाद जब जूनियर डॉक्टर काम पर लौटे, तब स्थिति सामान्य हुई.
मंगलवार रात 10 से 12 बजे के बीच विभागाध्यक्षों का निरीक्षण अनिवार्य था. निरीक्षण भी हुआ, लेकिन मरीजों को सुविधा नहीं मिल सकी. सबसे अधिक परेशानी इमरजेंसी वार्ड, गायनी और राजेंद्र सर्जिकल वार्ड के मरीजों को हुई.
यहां सीनियर डॉक्टर व बाहर के नौ डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी थी, लेकिन सभी डॉक्टर चेंबर में ही जमे रहे. नतीजा रात भर मरीज परेशान रहे. हड़ताल की आड़ लेकर नर्स व फार्मासिस्ट भी ड्यूटी से नदारद दिखे. मरीजों का आरोप है कि न्यूरो वार्ड और राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक वार्ड में इंजेक्शन लगाने वाली नर्स नहीं थी.
आज से हो सकेगा सुचारु रूप से मरीजों का इलाज
पीएमसीएच एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में ओटी में कुल 29 छोटे-बड़े ऑपरेशन किये गये. हालांकि 14 ऑपरेशनों को टालना पड़ा. जो ऑपरेशन बुधवार को नहीं हुए, वे गुरुवार को किये जायेंगे.
इन 14 में कुछ मेजर व कुछ छोटे ऑपरेशन थे. डॉ गुप्ता ने कहा कि गुरुवार को 18 मेजर ऑपरेशन किये जायेंगे. मरीजों की सूची बना ली गयी हैं. वहीं दूसरी ओर पीएमसीएच प्रशासन का कहना है कि बुधवार को आठ मरीजों की मौत हो गयी. हालांकि जिन मरीजों की मौत हुई, वे गंभीर थे.
कोर्ट के फैसले तक काउंसेलिंग पर रोक
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बैठक बुलायी. इसमें पीएमसीएच व एनएमसीएच के प्रिंसिपल के अलावा जेडीए का प्रतिनिधि मंडल शामिल था. प्रधान सचिव ने आश्वासन दिया है कि पीजी में बिहार कोटे को लेकर कोर्ट में चल रहे केस को लेकर छात्रों के पक्ष में सरकारी वकील कोर्ट में दलील देंगे. वहीं कोर्ट के फैसले तक पीजी काउंसेलिंग पर रोक लगा दी गयी है. बाकी मांगों को भी 23 तक पूरा करने का आश्वासन मिला है.
-डॉ शंकर भारती, अध्यक्ष जेडीए
क्या कहते हैं अधीक्षक
पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गयी है. हालांकि तीसरे दिन काफी संख्या में ऑपरेशन व ओपीडी में मरीजों का इलाज किया गया. रात सात बजे से जूनियर डॉक्टर रोस्टर ड्यूटी के अनुसार काम पर लौट गये.
डॉ राजीव रंजन प्रसाद, अधीक्षक
एनएमसीएच में 500 का ही हुआ इलाज
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी बुधवार को उपचार की सुविधा नहीं मिल सकी.
सोमवार से हड़ताल पर रहे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल के शिशु रोग विभाग, मेडिसिन विभाग व सर्जरी विभाग समेत अन्य विभागों में चल रहे ओपीडी सेवा को बाधित करा दिया.
इधर, उपचार कराने के लिए लगभग डेढ़ हजार से अधिक नये पुराने मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. केंद्रीय पंजीयन के कर्मियों की मानें तो 1140 नये मरीज व 410 पुराने मरीज का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इनमें लगभग 500 मरीजों का ही उपचार ओपीडी में हो पाया.

Next Article

Exit mobile version