पटना सिटी : विवाद होने पर घर के पास अधेड़ को बदमाशों ने मारी गोली

पटना सिटी : तख्त साहिब के बजट को लेकर गुरुवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक होगी. हालांकि, बैठक के हंगामेदार होने के आसार हैं. कमेटी की बैठक में आय-व्यय में अनियमितता को लेकर सदस्यों ने आक्रोश जताया था. बैठक में शामिल होने के लिए कमेटी के प्रधान अवतार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 8:44 AM
पटना सिटी : तख्त साहिब के बजट को लेकर गुरुवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक होगी. हालांकि, बैठक के हंगामेदार होने के आसार हैं.
कमेटी की बैठक में आय-व्यय में अनियमितता को लेकर सदस्यों ने आक्रोश जताया था. बैठक में शामिल होने के लिए कमेटी के प्रधान अवतार सिंह हित, कनीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सदस्य लखबिंदर सिंह लख्खा व कमीकर सिंह समेत अन्य बाहरी सदस्य पटना साहिब पहुंच गये हैं. अध्यक्ष अवतार सिंह हित ने बताया कि बजट की प्रति जो उपलब्ध करायी गयी है उसमें काफी अनियमितता है. इतना ही नहीं सदस्यों को भी बजट की कॉपी मुहैया नहीं करायी गयी है. अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि अनियमितता पर चर्चा के उपरांत ही बजट पास करने की प्रक्रिया उचित लगने पर होगी.
हालांकि, बुधवार को अध्यक्ष के तख्त साहिब पहुंचने के उपरांत सदस्य हरबंश सिंह, जगजोत सिंह सोही, कमीकर सिंह, लखबिंदर सिंह व कनीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह समेत अन्य सदस्यों ने उनके साथ रायशुमारी की. इस दरम्यान सदस्यों ने खर्च की गयी राशि में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष के समक्ष अपनी नाराजगी जतायी.

Next Article

Exit mobile version