पटना :महिला के खाते से Rs 66 हजार निकाले, नहीं हो रही प्राथमिकी

पटना : राजधानी में साइबर ठगों ने महिला लक्ष्मी देवी के खाते से 66 हजार की ठगी कर ली है. इसके बाद महिला जब बैंक में गयी, तो बैंक ने बताया कि उन पर 25 हजार बैंक का भी कर्जा चढ़ गया है. बैलेंस माइनस में चला गया है. लेकिन, महिला के पासबुक में निकासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 8:52 AM
पटना : राजधानी में साइबर ठगों ने महिला लक्ष्मी देवी के खाते से 66 हजार की ठगी कर ली है. इसके बाद महिला जब बैंक में गयी, तो बैंक ने बताया कि उन पर 25 हजार बैंक का भी कर्जा चढ़ गया है. बैलेंस माइनस में चला गया है. लेकिन, महिला के पासबुक में निकासी का ब्योरा तो है पर बैंक ने जो 25 हजार गलती से पोस्ट किया है वह पैसा पासबुक में नहीं दिख रहा है. इस दोहरे झटके से गरीब महिला सदमे में है. वह राजीव नगर, दीघा, शास्त्री नगर थाने का चक्कर लगा चुकी है. लेकिन, केस दर्ज नहीं हो सका है.
31 मार्च से 4 अप्रैल के बीच हुई निकासी : दरअसल राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में भरत सिंह अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं. उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी के नाम से काॅरपोरेशन बैंक के आशियाना दीघा शाखा में बैंक एकाउंट है. वह 31 मार्च को आइडीबीआइ बैंक की एटीएम से 10 हजार की निकासी करने गयी थी. महिला से पहले एक युवक अंदर गया था और वह गेट पर ही खड़ा हो गया.
महिला ने जब ट्राइ किया तो पैसा नहीं निकला. इसके बाद बगल में एसबीआइ के बैंक एकाउंट से महिला ने 10 हजार रुपये निकाला. महिला पैसा लेकर घर आ गयी और अपने गांव चली गयी. इधर उसके खाते से कई बार में 66 हजार चार अप्रैल तक निकाल लिये गये.

Next Article

Exit mobile version