यह बिहार है, यहां गप्पबाजी और जुमलेबाजी नहीं चलेगी : तेजस्वी यादव

पटना : तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर तंज कसते हुए गुरुवार को ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने राजनाथ सिंह को संबोधित कर लिखा है कि यह बिहार है और यहां गप्पबाजी और जुमलेबाजी नहीं चलेगी. जब भी यहां आएं तो इस बात का ध्यान रखें. वहीं, तेजस्वी ने पहले चरण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 5:52 AM
पटना : तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर तंज कसते हुए गुरुवार को ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने राजनाथ सिंह को संबोधित कर लिखा है कि यह बिहार है और यहां गप्पबाजी और जुमलेबाजी नहीं चलेगी.
जब भी यहां आएं तो इस बात का ध्यान रखें. वहीं, तेजस्वी ने पहले चरण के मतदान के बाद ट्वीट कर गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई के मतदाताओं को मतदाता मालिक कहकर उन्हें हार्दिक धन्यवाद दिया है. उन्होंने इस चरण के मतदान को अच्छी शुरुआत बताया है और कहा है कि यह आधी सफलता की निशानी है. वहीं दूसरी ओर, तेजस्वी यादव शुक्रवार को कटिहार, खगड़िया और बांका लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
इधर, राबड़ी देवी ने ट्वीट कर एनडीए सरकार को लुटेरा बताया है. उन्होंने इसके उम्मीदवारों को हराने के लिए आमलोगों से अपील की है. राबड़ी ने कहा है कि एनडीए सरकार ने आम लोगों की गाढ़ी कमायी का पैसा खा लिया. इसलिए इसके उम्मीदवारों को वोट नहीं दें. एनडीए की सरकार नहीं बनने से ही विकास का काम होगा.
पोलिंग अफसर पर गड़बड़ी का आरोप : राजद ने औरंगाबाद के गुरुआ के बूथ नं-152 पर थर्ड पोलिंग अफसर पर मतदान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पार्टी ने निर्वाचन आयाेग और औरंगाबाद के डीएम को लिखित शिकायत दी है. यह जानकारी राजद के प्रदेश प्रवक्ता भाई अरुण ने दी.

Next Article

Exit mobile version