पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राफेल विमान सौदे में कांग्रेस को दलाली खाने का मौका नहीं मिला. इसलिए वे चौकीदार को चोर बता रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट और कैग से क्लीनचिट मिलने के बाद उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. राहुल गांधी 25 मिनट के भाषण में 20 बार चौकीदार को चोर कहते हैं.
इससे लोगों में इतना गुस्सा है कि चुनाव में महागठबंधन का बिहार में खाता भी नहीं खुल पायेगा. कांग्रेस ने कारगिल विजय का जश्न मनाने के बजाय जाॅर्ज फर्नांडिस जैसे ईमानदार रक्षा मंत्री को कफन चोर कहा और उन पर ताबूत घोटाले का झूठा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कथित ताबूत घोटाले में जाॅर्ज को क्लीनचिट दी. उन्हें कफन चोर कहने का पाप ऐसा लगा कि बिहार में कांग्रेस की जड़े सूख गईं. अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी पर संदेह करने का जो पाप कर रहे हैं.