पटना : आर्थिक बोझ साबित हो रहे वोकेशनल कोर्स, बंद करेगा सीबीएसइ!
पटना : सीबीएसइ वोकेशनल कोर्स बंद कर सकता है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन कोर्स की उपयोगिता का बोर्ड मूल्यांकन करने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार कई कोर्स ऐसे हैं जहां सीबीएसइ स्कूलों में एक या दो ही विद्यार्थी होते हैं. उदाहरण के लिए कर्नाटक संगीत, मोहिनीअट्टम डांस, लाइब्रेरी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर साइंस और हेल्थ […]
पटना : सीबीएसइ वोकेशनल कोर्स बंद कर सकता है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन कोर्स की उपयोगिता का बोर्ड मूल्यांकन करने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार कई कोर्स ऐसे हैं जहां सीबीएसइ स्कूलों में एक या दो ही विद्यार्थी होते हैं. उदाहरण के लिए कर्नाटक संगीत, मोहिनीअट्टम डांस, लाइब्रेरी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर साइंस और हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट ऐसे सब्जेक्ट हैं, जिनके परीक्षार्थियों की संख्या दहाई में भी नहीं पहुंची. पटना में हाल ही में हुए एग्जाम में संगीत के लिए बमुश्किल से चार से पांच छात्र ही परीक्षा के लिए पहुंचे.
स्कूल भी नहीं दिखाते हैं रुचि : सीबीएसइ के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चाहे एक छात्र हो या दस, बोर्ड को समूचा सिस्टम झोंकना पड़ता है. प्रवेश दिलाने के संबंध में स्कूल भी कोई खास रुचि नहीं लेते. दरअसल स्कूल इन विषयों के लिए टीचर्स तक की नियुक्ति नहीं कर पाते. ऐसे में वह इस तरह के कोर्स में एडमिशन को हतोत्साहित करते हैं. जल्द ही इन वोकेशनल विषयों की समीक्षा की जायेगी. वोकेशनल सब्जेक्ट हटाये जाएं या नहीं, इसके लिए विशेषज्ञों और संस्थाओं से जानकारी चाही गयी है.