पटना : मार्क्स सत्यापन के लिए 500 और पुनर्मूल्यांकन को प्रति सवाल 100
सीबीएसइ ने रिजल्ट से पहले मार्क्स सत्यापन से लेकर उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी तक का शुल्क निर्धारित किया पटना : सीबीएसइ ने गुरुवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम से पहले रिजल्ट के बाद की तमाम सुविधाओं और सेवाओं के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया है. मार्क्स सत्यापन से लेकर उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी तक […]
सीबीएसइ ने रिजल्ट से पहले मार्क्स सत्यापन से लेकर उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी तक का शुल्क निर्धारित किया
पटना : सीबीएसइ ने गुरुवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम से पहले रिजल्ट के बाद की तमाम सुविधाओं और सेवाओं के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया है. मार्क्स सत्यापन से लेकर उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी तक का शुल्क तय हुआ है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीबीएसइ दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट मई माह में जारी करने जा रहा है.
कुछ इस प्रकार है निर्धारित किये गये शुल्कों का विवरण
अंकों का सत्यापन : इसके लिए 500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है. अंकों के सत्यापन के लिए रिजल्ट जारी होने के ठीक अगले दिन से रिजल्ट जारी होने के पांच दिन बाद तक सीबीएसइ की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक ओपन रहेगा.
उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी : परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए 10वीं के परीक्षार्थी को प्रति विषय 500 रुपये और 12वीं के परीक्षार्थी को 700 रुपये देने होंगे. इसके लिए वेबसाइट पर रिजल्ट आने के बाद 17 दिन बाद लिंक ओपन रहेगा.
री इवेल्यूएशन कराने के लिए : री इवेल्यूएशन के लिए प्रति विषय 100 रुपये लगेंगे. इसके लिए लिंक रिजल्ट ओपन होने के 21 दिन बाद खुलेगा. यह लिंक ओपन होने के एक दिन बाद तक शाम पांच बजे तक खुलेगा.
कंपार्टमेंट एक्जाम के लिए एक अवसर – इसके लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख छह जून तक होगी. 300 रुपये फीस निर्धारित रहेगी. विदेशी छात्रों के लिए यह शुल्क दो हजार रुपये.
प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए – पहले और तीसरे चांस तक के लिए सात जून से 12 जून तक प्रति विद्यार्थी 1000 रुपये और लेट फीस 5000 रुपये तय की है. लेट फीस के लिए समय 13 से 15 जून तय है.