पटना : पूजा पंडालों में विराजीं माता भगवती, तंत्र साधना आज

पटना सिटी : वासंतिक नवरात्रि में भक्तों ने गुरुवार को देवी के छठे स्वरूप कात्यायनी की उपासना की. इस दौरान पूजा पंडालों में भगवती की प्रतिमा भी विराजमान हो गयी है. शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राणप्रतिष्ठा का अनुष्ठान होगा. इस दरम्यान गुरुवार को पूजा आयोजकों की ओर से वासंती देवी कल्पारंभ,देवी बोधन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 8:43 AM
पटना सिटी : वासंतिक नवरात्रि में भक्तों ने गुरुवार को देवी के छठे स्वरूप कात्यायनी की उपासना की. इस दौरान पूजा पंडालों में भगवती की प्रतिमा भी विराजमान हो गयी है. शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राणप्रतिष्ठा का अनुष्ठान होगा.
इस दरम्यान गुरुवार को पूजा आयोजकों की ओर से वासंती देवी कल्पारंभ,देवी बोधन व वेल्बा आमंत्रण अधिवास का अनुष्ठान संपन्न हुआ. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि शुक्रवार की मध्य रात को महानिशा पूजा का अनुष्ठान होगा. अष्टमी व नवमी का व्रत शनिवार को होगा. इधर, शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में महंत अभिषेक अनंत द्विवेदी व विवेक द्विवेदी ने बताया कि निशा पूजा शुक्रवार की रात होगी. शनिवार को कन्या पूजन का अनुष्ठान होगा.
इसके अलावा भी अन्य देवी मंदिरों में पीतांबरा मंदिर गुड़ की मंडी, काली मंदिर मंगल तालाब व खाजेकलां के साथ अन्य मंदिरों में भक्तों की कतार लगी थी. दूसरी तरफ, नवरात्रि को ले हनुमान मंदिर में चल रहे श्रीरामचरितमानस व सुंदरकांड नवाह परायण का सिलसिला कायम रहा.
शुक्रवार को भगवती के सातवें स्वरूप कालरात्रि की उपासना होगी. इस वजह से तंत्र साधना की रात होने के कारण उपासकों द्वारा रात में तांत्रिक अनुष्ठान भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version