मसौढ़ी : शिक्षक से 49 हजार रुपये बदमाशों ने छीने

थैले में पैसा रख टेंपो से लौट रहे थे घर मसौढ़ी : मसौढ़ी-पाली मार्ग स्थित थाना के श्याम नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को शिक्षक के हाथ से बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपये से भरा थैला झपट लिया और भाग निकले. हालांकि, शिक्षक की सूचना पर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 8:44 AM
थैले में पैसा रख टेंपो से लौट रहे थे घर
मसौढ़ी : मसौढ़ी-पाली मार्ग स्थित थाना के श्याम नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को शिक्षक के हाथ से बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपये से भरा थैला झपट लिया और भाग निकले. हालांकि, शिक्षक की सूचना पर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह उनकी पकड़ में नहीं आ सके. शिक्षक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. भगवानगंज थाना के बेदौली ग्रामवासी दिनेश्वर सिंह उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय, लखनौर बेदौली में शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से गुरुवार को 49 हजार रुपये निकाले और थैले में रख लिया.
घर जाने के लिए स्थानीय कर्पूरी चौक मोड़ से टेंपो पर सवार हुए. टेंपो अभी थाना के श्यामनगर स्थित पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि पीछे से बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने उनके हाथ से रकम भरा थैला झपट लिया और पश्चिम की ओर भाग निकले. इधर, शिक्षक ने मोबाइल से इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देवरिया तक उनका पीछ भी किया, लेकिन इसके बाद बाइक सवार बदमाश उनकी नजर से ओझल हो गये.
बताया जाता है कि थैला में 49 हजार रुपये के अलावा उनका एटीएम कार्ड, पासबुक, मतदान प्रशिक्षण पत्र व कुछ जरूरी कागजात थे. बताया जाता है कि बदमाश 22-24 साल के थे.

Next Article

Exit mobile version