बिक्रम :युवक सड़क पर गिरा, ट्रक ने रौंदा, मौत, चालक फरार

बालू से अनियंत्रित हुई मोटरसाइिकल बिक्रम : थाना क्षेत्र के अंधराचौकी गांव के पास एनएच- 98 पर गुरुवार की दोपहर तीन बजे के करीब अज्ञात ट्रक ने बाइक चालक को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिक्रम बाजार निवासी अशोक कुमार चंद्रवंशी के पुत्र रंजन कुमार (23 वर्ष) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 8:44 AM
बालू से अनियंत्रित हुई मोटरसाइिकल
बिक्रम : थाना क्षेत्र के अंधराचौकी गांव के पास एनएच- 98 पर गुरुवार की दोपहर तीन बजे के करीब अज्ञात ट्रक ने बाइक चालक को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिक्रम बाजार निवासी अशोक कुमार चंद्रवंशी के पुत्र रंजन कुमार (23 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने शव व बाइक को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के िलए भेज िदया है. युवक एक बहन व दो भाइयों में सबसे बड़ा था.
वह पटना में किराये के मकान में रह कर रेलवे परीक्षा की तैयारी में जुटा था. पटना से ही बाइक से अपने घर बिक्रम आ रहा था तभी अंधराचौकी गांव के पास सड़क पर बिखरे बालू से बाइक अनियंत्रित हो गयी. इस दौरान युवक सड़क पर गिर गया और सामने से आ रहा ट्रक युवक को रौंदते हुए निकल गया. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को बीडीओ राजीव रंजन ने बीस हजार रुपये दिये.
खगौल : गुरुवार को थाना क्षेत्र के चक्रदाहा मोड़ के समीप बेलगाम ट्रैक्टरचालक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी.
जमालुद्दीनचक निवासी ज्वाला प्रसाद राय का 24 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार उर्फ बबलू घर से बाइक से बाजार जा रहा था. इसी दौरान चक्रदाहा मोड़ के समीप बेलगाम ट्रैक्टरचालक ने पीछे से उसकी बाइक में धक्का मार दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया, जबकि चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि कौशल कुमार उर्फ बबलू की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी.
उसकी एक बेटी है. थानाध्यक्ष ने बताया बाइक सवार युवक को ट्रैक्टरचालक ने धक्का मार दिया, युवक जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया. परिजन के बयान पर ट्रैक्टरचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version