मेरे साथ है पटना साहिब की जनता : शत्रुघ्न सिन्हा
पटना : कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पटना साहिब की जनता मेरे साथ थी और मेरे साथ है. हम अपनी सीट से पिछली बार से भी अधिक वोट से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेरे घर जैसा […]
पटना : कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पटना साहिब की जनता मेरे साथ थी और मेरे साथ है.
हम अपनी सीट से पिछली बार से भी अधिक वोट से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेरे घर जैसा ही है. इस कारण मैं यहां आने के बाद खुद को स्वतंत्र महसूस कर रहा हूं. हम हमेशा से यह कहते आये हैं कि सिचुवेशन जो भी लोकेशन वहीं रहेगा.
इस कारण कांग्रेस के साथ मिलकर वापस अपनी जनता के पास आया हूं. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डा मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह और राजेश कुमार सिन्हा, लालू बाबू लाल समेत दर्जनों नेता मौजूद थे. इसके पहले पटना हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
तेजस्वी से मिले बिहारी बाबू : पटना पहुंचने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्व्ी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि मेरी उम्मीदवारी पर लालू प्रसाद की अनुमति और सहमति है. रविशंकर प्रसाद मेरे फ्रेंड है और फाइट भी फ्रेंडली ही होगी. साथ ही यह भी कहा कि मेरे लिए स्टार प्रचारक मेरी जनता ही है.