वंशवाद की राजनीति करने वालों की दुकान होगी बंद

पटना : केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वंशवाद की राजनीति करने वालों की दुकान जनता बंद कर देगी. जनता के इस प्रबल मूड को भांप देश को लूटने वाले वंशवादियों और महा मिलावटियों में जबरदस्त घबराहट है. रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 4:22 AM

पटना : केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वंशवाद की राजनीति करने वालों की दुकान जनता बंद कर देगी. जनता के इस प्रबल मूड को भांप देश को लूटने वाले वंशवादियों और महा मिलावटियों में जबरदस्त घबराहट है.

रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र में आठ स्थानों पर आयोजित जनसंपर्क और कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित कर रहे थे. इसकी शुरुआत सुबह राजवंशी नगर के नवीन सिन्हा पार्क और पटेल नगर के ऊर्जा पार्क में हुई .
इसके बाद मुरालीचक के एक कम्युनिटी हॉल, राजीव नगर, रामनगरी के एक हॉल, अशोकपुरी चौराहा, शास्त्री नगर में जेडी वीमेंस कॉलेज के पीछे, शेखपुरा में पाया संख्या 75 के निकट उर्मिलाकुंज और वार्ड संख्या-3 के गोरैया स्थान में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. इनके साथ दीघा विधायक संजीव चौरसिया, महानगर जिला अध्यक्ष सीताराम पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version