आज भी बढ़ा रहेगा पारा, कुछ इलाकों में बारिश की संभावना
पटना : पटना शहर में शुक्रवार को दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. रात के तापमान में सबसे ज्यादा अप्रत्याशित वृद्धि देखी गयी. रात को पारा करीब 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. ऐसी ही स्थिति शनिवार और रविवार को भी बनी रह सकती है. शनिवार को तापमान और भी बढ़ […]
पटना : पटना शहर में शुक्रवार को दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. रात के तापमान में सबसे ज्यादा अप्रत्याशित वृद्धि देखी गयी. रात को पारा करीब 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. ऐसी ही स्थिति शनिवार और रविवार को भी बनी रह सकती है.
शनिवार को तापमान और भी बढ़ सकता है. शुक्रवार को बढ़े हुए दिन के तापमान ने शहर को कुछ समय के लिए बेचैन कर दिया. दोपहर में सड़कों पर वाहनों की संख्या कुछ कम दिखी. पूरे दिन हवा काफी कम रफ्तार से बही. इसकी वजह से गर्मी अधिक महसूस हुई. इससे पहले लगातार तीन दिन ठंडी हवा बहने से गर्मी कुछ कम महसूस हुई.
उत्तरी बिहार में बने हैं बारिश के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में बारिश संभव है. तेज ठंडी हवा और आंधी आने की आशंका भी है. इसके देखते हुए किसानों को अलर्ट किया गया है. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सुझाव दिया है कि खेत में खड़ी अरहर की फसल में कीट का प्रकोप बढ़ सकता है. इसलिए उस पर कीटनाशक का छिड़काव करें.