पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज व मधेपुरा में बोले सीएम, प्रधानमंत्री ने काम किया, अब मजदूरी दें

पूर्णिया/कटिहार/किशनगंज/ मधेपुरा: पूर्णिया, कटिहार,किशनगंज व मधेपुरा में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया. पूर्णिया में सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार ने दिल खोलकर मदद की. इसलिए नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनायें. बिहार के विकास के लिए केंद्र की तरफ से अबतक 50 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 4:48 AM

पूर्णिया/कटिहार/किशनगंज/ मधेपुरा: पूर्णिया, कटिहार,किशनगंज व मधेपुरा में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव सभाओं को संबोधित किया. पूर्णिया में सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार ने दिल खोलकर मदद की.

इसलिए नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनायें. बिहार के विकास के लिए केंद्र की तरफ से अबतक 50 हजार करोड़ योजना स्वीकृत की गयी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी देश की खिदमत कर रहे हैं और मैं पिछले 13 वर्षों से बिहार की सेवा कर रहा हूं.
अब समय आ गया है कि आप नरेंद्र मोदी की खिदमत और मेरी सेवा की मजदूरी दें. वहीं, कटिहार में सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की इज्जत, मान-सम्मान बढ़ाया है. आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई से देश की शान पूरे विश्व में बढ़ी है. बिहार के सभी गांव, टोलाें में बिजली पहुंचा दी गयी है, अब लालटेन की जरूरत नहीं है.
इधर, मधेपुरा व किशनगंज में सीएम ने कहा कि केंद्र की सरकार ने देश का मान व सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि देश में विकास की रफ्तार तेज करने के लिए फिर पीएम मोदी को समर्थन दें. उन्होंने कहा कि बिहार की सड़कों को और बेहतर बनाने में केंद्र का काफी योगदान है.
जाति व धर्म से ऊपर उठकर दें वोट
पूर्णिया/कटिहार. कटिहार में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर नहीं बल्कि काम करनेवालों को वोट दें. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों प्रतिदिन 18 घंटा काम करते हैं. एक दिन की छुट्टी नहीं ली.
वहीं, राहुल गांधी विदेश में आराम करने जाते हैं. आपको तय करना है कि काम करनेवाला प्रधानमंत्री चाहिए या फिर आराम करनेवाला. इधर, पूर्णिया में कहा कि यह चुनाव कोई मुखिया या विधायक का चुनाव नहीं हो रहा है. आपको तय करना है कि प्रधानमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा देश का पहला चुनाव है. जो महंगाई बिजली-सड़क-पानी का मुद्दा नहीं बना है.
कमजोर के बदले मजबूत पीएम को चुनें
कटिहार/पूर्णिया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पूर्णिया में कहा कि लोगों से देश में कमजोर की बजाय एक मजबूत प्रधानमंत्री का चुनाव करना चाहिए. उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक मजबूत प्रधानमंत्री तथा सीएम नीतीश कुमार को विकास का मॉडल बताया. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह साबित कर दिखाया है कि वे ईंट का जवाब पत्थर से दे सकते हैं.
पासवान ने कहा कि कुछ लोग (महागठबंधन) अल्पसंख्यकों के हित की बात करते हैं. देश का मुसलमान किसी का बंधुआ मजदूर नहीं है. हमारे लिए देश सबसे बड़ा है. वहीं, कटिहार में कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि 2022 तक देश में कोई व्यक्ति गरीब नहीं रहेगा.

Next Article

Exit mobile version