पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने की तेजस्वी और राबड़ी से मुलाकात, तेज-तेजस्वी के मनमुटाव पर ”शत्रु” ने कहा…

पटना : कांग्रस में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने तेजस्वी यादव और उनकी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की. तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालू के इस बेटे में बिहार का भविष्य नजर आता है. तेजस्‍वी से मुलाकात करने के बाद उन्‍होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 10:19 AM

पटना : कांग्रस में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने तेजस्वी यादव और उनकी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की. तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालू के इस बेटे में बिहार का भविष्य नजर आता है.

तेजस्‍वी से मुलाकात करने के बाद उन्‍होंने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्‍होंने कहा कि मेरी उम्‍मीदवारी पर लालू प्रसाद की अनुमति और सहमति है.साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम महागठबंधन के उम्‍मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे.

शत्रुघ्न ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में पड़ी दरार को लेकर कहा कि पूरी उम्मीद है कि लालू के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी मनमुटाव को दूर कर लेंगे. शत्रुघ्न ने कहा कि लालू प्रसाद से पारिवारिक संबंध है. वह हमारे परिवार की तरह है. हर परिवार में कुछ ना कुछ मतभेद होते हैं, लालू परिवार भी इससे जल्दी उबर जायेगा.

इससे पहले वह बीजेपी को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार शुक्रवार को पटना पहुंचे. यहां से सीधे वह कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम गये. पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत किया गया.पटना पहुंचने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को भी पारिवारिक मित्र बताया. उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार के भविष्य का उभरता सितारा बताया.

Next Article

Exit mobile version