पटना : डॉ शकील 16 और फातमी 18 को मधुबनी से करेंगे नामांकन
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा शकील अहमद 16 अप्रैल को मधुबनी लोकसभा सीट से नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. डा अहमद ने पार्टी से अधिकृत सिंबल देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार झारखंड के चतरा ममें कांग्रेस और राजद दोनों दलों के उम्मीदवार हैं. उसी […]
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा शकील अहमद 16 अप्रैल को मधुबनी लोकसभा सीट से नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. डा अहमद ने पार्टी से अधिकृत सिंबल देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार झारखंड के चतरा ममें कांग्रेस और राजद दोनों दलों के उम्मीदवार हैं. उसी प्रकार मधुबनी की सीट पर दोस्ताना संघर्ष होगा. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के समक्ष दूसरे विकल्प भी रखे. इसके तहत वो निर्दली उम्मीदवार के तौर पर नामांकन का परचा दाखिल करेंगे और कांग्रेस उन्हें समर्थन देने की घोषणा करे. डा अहमद ने उम्मीद जतायी कि 16 अप्रैल तक पार्टी उनके दोनों प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय ले लेगी.
इधर, राजद के बागी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अशरफ अली फातमी भी 18 अप्रैल को मधुबनी से अपना नामांकन करेंगे.अभी यह तय नहीं है कि वह निर्दलीय पर्चा भरेंगे या किसी दल के प्रत्याशी रहेंगे. फातमी तीन बार दरभंगा से सांसद रहे चुके हैं. शनिवार को उन्होने प्रभात खबर से कहा कि उनके दल का निर्धारण अभी नहीं हो पाया है. लेकिन, इतना तय है कि वो नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे.