फुलवारीशरीफ में गेहूं की फसल में लगी आग, हजारों का नुकसान

फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना अंतर्गत पुनपुन बांध स्थित बकपुर गांव में गेहूं के खेत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. पछिया हवा के तेज रहने से आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीण जब तक आग बुझाने का उपाय करते तब तक हजारों की फसल जल चुकी थी. हालांकि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 9:09 AM
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना अंतर्गत पुनपुन बांध स्थित बकपुर गांव में गेहूं के खेत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. पछिया हवा के तेज रहने से आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीण जब तक आग बुझाने का उपाय करते तब तक हजारों की फसल जल चुकी थी. हालांकि, अगलगी के कारणों को लेकर किसान एकमत नहीं हैं. जानकारी के मुताबिक महेश प्रसाद ने मो अली से 18 कट्ठा, राजेश्वर प्रसाद ने मो अली से छह कट्ठा और मनन पासवान ने जमील मियां से सात कट्ठा जमीन पट्टे पर लेकर गेहूं की फसल लगायी थी.
तीनों बटाईदार किसानों की खून-पसीने से सिंचित फसल आग में जलकर राख हो गयी. अगलगी की खबर मिलते ही बगल के सकरैचा मुखिया संतोष कुमार सिंह पहुंचे और युवकों की मदद से आग बुझाने में सहयोग किया. संतोष मुखिया ने पीड़ित किसानों को ढांढ़स बंधाया.
अगलगी में फसल राख : मसौढ़ी. प्रखंड के भदौरा गांव निवासी रंजनधारी शर्मा के गेहूं के खेत में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. अगलगी में तीन बीघे में लगी गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गयी.
ग्रामीणों की एकजुटता और अथक प्रयास से आग पर काबू किया गया. अगलगी में करीब एक लाख की क्षति का अनुमान है. आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका. पीड़ित रंजनधारी शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट : दनियावां. सलारपुर गांव में खाना बनाने के दौरान घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. सलारपुर गांव में काला करण जमादार के घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. आग से कपड़े, अनाज, बिछावन, पांच हजार नकद समेत लगभग 50 हजार के रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी.

Next Article

Exit mobile version