पटना : इन 11 पहचान पत्रों में से कोई एक दिखा कर सकेंगे वोट

पटना : डीएम कुमार रवि ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोटर आइ-कार्ड जारी कर दिया गया है. मतदान के समय यह वोटर आइ-कार्ड दिखाया जाना अनिवार्य है. इसके बावजूद अगर कोई मतदाता वोटर आइ-कार्ड पेश नहीं कर पाते हैं तो उनको अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 9:10 AM
पटना : डीएम कुमार रवि ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोटर आइ-कार्ड जारी कर दिया गया है. मतदान के समय यह वोटर आइ-कार्ड दिखाया जाना अनिवार्य है.
इसके बावजूद अगर कोई मतदाता वोटर आइ-कार्ड पेश नहीं कर पाते हैं तो उनको अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा.डीएम ने बताया कि यदि वोटर आइ कार्ड में फोटो बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित न हो, तब कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज पेश करना होगा. वोटर आइ कार्ड में लेखन एवं वर्तनी की अशुद्धि नजरअंदाज की जायेगी.
फोटो मतदाता पर्ची को मतदान केंद्र में पहचान के उद्देश्य के लिए स्वीकार नहीं किया जायेगा. डीएम ने बताया कि प्रवासी मतदाताओं के मामले में वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों के होते हुए भी मतदान केंद्र में केवल उनके मूल पासपोर्ट (कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जायेगा. मतदान केंद्र पर दूसरे जगह के लिए जारी वोटर आइ कार्ड भी माने जायेंगे, बशर्ते मतदाता जहां मतदान करने आया है, उस जगह मतदाता सूची में उसका नाम शामिल हो.
ये वैकल्पिक दस्तावेज होंगे मान्य
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– राज्य/केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र
– बैंको/डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक
– पैन कार्ड
– एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड
– मनरेगा जॉब कार्ड
– स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
– फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
– सांसदों विधायको/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये पहचान पत्र
– आधार कार्ड
खगौल : नाट्य संस्था सदा लोक मंच की ओर से दानापुर स्टेशन के बाहरी परिसर में ‘नीला बटन’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक की शुरुआत गीत ‘लोकतंत्र का ये पर्व महान, घर से निकलो करो मतदान, न झिझको जरूर करो मतदान’ से हुआ. उदय कुमार लिखित एवं निर्देशित नाटक में दिखाया गया कि सभी मतदाताओं को मतदान का समान महत्व है. मतदान अवश्य करें सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व है. मतदान हमारा अधिकार है.
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि सभी मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लें. अधिक से अधिक मतदान में भागीदारी से दुनिया में हमारे देश का गौरव बढ़ेगा. नाटक में इवीएम एवं वीवीपैट के बारे में भी जानकारी दी गयी. ‘न चलेगा कोई बहाना, आदि स्लोगन दर्शकों से दोहराया गया. कलाकारों में अशोक गिरी, शिवम, उदय, पिंटू गिरी, राजीव रंजन त्रिपाठी, अनिल कुमार, मयंक कुमार, सूरज कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version