पटना : जान जोखिम में डाल रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे हैं लोग
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा पटना : दिल्ली-पटना व हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड पर दर्जनों जगहों पर अवैध तरीके से लोग रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे हैं. स्थिति यह है कि किसी कारण से अवैध क्रॉसिंग के पास ट्रेनें खड़ी हो गयीं, तो जान जोखिम में डाल लोग कोच के नीचे से क्रॉस करना […]
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
पटना : दिल्ली-पटना व हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड पर दर्जनों जगहों पर अवैध तरीके से लोग रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे हैं. स्थिति यह है कि किसी कारण से अवैध क्रॉसिंग के पास ट्रेनें खड़ी हो गयीं, तो जान जोखिम में डाल लोग कोच के नीचे से क्रॉस करना शुरू कर देते हैं. इससे कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है.
लेकिन, रेलमंडल अधिकारी की ओर से अवैध क्रॉस करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.एफओबी व बाउंड्री भी नहीं आ रही काम : कुम्हरार गुमटी, बहादुरपुर गुमटी, राजेंद्र नगर टर्मिनल के पूर्वी छोर के समीप आदि जगहों पर फुट ओवरब्रिज बनाया गया. वहीं, पटना जंक्शन के पूर्वी छोर के समीप, मीठापुर, आर ब्लॉक, यारपुर, कौशल नगर के समीप आदि जगहों पर अवैध क्रॉसिंग को रोकने के लिए बाउंड्री की गयी है, ताकि रेलवे लाइन को स्थानीय लोग क्रॉस नहीं करें. फुट ओवर ब्रिज होने के बावजूद लोग बेधड़क आ-जा रहे हैं.
ट्रेन के नीचे से भी आते-जाते हैं लोग : आर ब्लॉक के समीप लूप लाइन पर अक्सर ट्रेन खड़ी रहती है, जो कभी भी खुल सकती है. वहीं, दो मेन लाइन पर भी ट्रेनें आती-जाती रहती हैं. ट्रेन खड़ी होने के बावजूद लोग आते-जाते रहते हैं.
स्थिति ऐसी है कि कई बार साइकिल सवार या आम लोग, ट्रेन के नीचे से भी क्रॉस करने से नहीं चूकते हैं. यह स्थिति पटना पटना जंक्शन के पूर्वी छोर स्थित सब्जी मंडी के पास भी दिखती है. इस सब्जी मंडी के समीप बाउंड्री की गयी है, लेकिन, लोग बाउंड्री पर छलांग लगा कर क्रॉस कर लेते हैं.