पटना : ऑनलाइन परीक्षा का लिंक फेल, हंगामा
आधा घंटा जाम रखा एनएच, पुलिस के पहुंचने पर शांत हुआ मामला, परीक्षा स्थगित पटना : नेवी की ऑनलाइन परीक्षा में लिंक फेल होने से नाराज परीक्षार्थियों ने शनिवार को रामकृष्णा नगर बाइपास पर हंगामा व तोड़फोड़ की. आक्रोशित परीक्षार्थियों ने करीब आधे घंटे बाइपास भी जाम रखा. बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के वंचित होने […]
आधा घंटा जाम रखा एनएच, पुलिस के पहुंचने पर शांत हुआ मामला, परीक्षा स्थगित
पटना : नेवी की ऑनलाइन परीक्षा में लिंक फेल होने से नाराज परीक्षार्थियों ने शनिवार को रामकृष्णा नगर बाइपास पर हंगामा व तोड़फोड़ की. आक्रोशित परीक्षार्थियों ने करीब आधे घंटे बाइपास भी जाम रखा. बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के वंचित होने की वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.
छात्रों के मुताबिक आइटीआइ ट्रेड से पास छात्रों के कांस्टेबल पदों पर भर्ती को लेकर शनिवार को रामकृष्णा नगर के सोनी कंप्यूटर सेंटर में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित थी. लेकिन, 10 बजे से होने वाली इस परीक्षा के लिए 10.30 बजे तक जगह नहीं मिलने पर परीक्षार्थियों का गुस्सा बढ़ गया. लिंक नहीं होने की वजह से महज आठ-दस परीक्षार्थियों की परीक्षा ही ली जा सकी.
परीक्षार्थियों के हंगामे को देखते हुए संस्थान की तरफ से भी लाठीचार्ज कर खदेड़ा गया. आक्रोशित परीक्षार्थी एनएच पर उतर आये और बाइपास जाम कर दिया. करीब आधे घंटे बाद पुलिस के पहुंचने पर जाम हटाया जा सका. देर शाम परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा रद्द होने का मैसेज मिला है.