10 वर्ष बाद बीसीसीआइ से बीसीए को मिले 10 करोड़, बिहार में क्रिकेट के मूलभूत ढांचे का होगा विकास

पटना : बिहार में क्रिकेट के मूलभूत ढांचे के विकास के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने 10 वर्ष बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को 10 करोड़ रुपये दिये हैं. इस राशि में जीएसटी के रूप में और दो करोड़ रुपये जुटेंगे. बीसीए में लोढ़ा कमेटी की सिफारिश लागू होने के बाद यह राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2019 7:22 AM
पटना : बिहार में क्रिकेट के मूलभूत ढांचे के विकास के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने 10 वर्ष बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को 10 करोड़ रुपये दिये हैं. इस राशि में जीएसटी के रूप में और दो करोड़ रुपये जुटेंगे. बीसीए में लोढ़ा कमेटी की सिफारिश लागू होने के बाद यह राशि दी गयी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह राशि बिहार को पहली किस्त के रूप में मिली है. इस राशि से बीसीए राज्य में कई जगहों पर स्टेडियम का निर्माण करेगा. हाल ही में बीसीए ने दलसिंहसराय, बिहटा, नवादा और पटना जिले में स्टेडियम निर्माण के लिए कई जगह जमीन देखी है और करीब दो जगह जमीन का बीसीए ने एमओयू भी किया है. इसके पहले बिहार को 2009 में बीसीसीआइ ने राशि और मैदान तैयार करने के लिए कई उपकरण दिये गये थे. बीसीसीआइ ने बिहार के अलावा अन्य 10 राज्यों को भी राशि दी है.
आयोजन पर नहीं होंगे खर्च : ये रुपये घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन पर खर्च नहीं होंगे. यह राशि बीसीए को अनुदान में मिली है, जो केवल क्रिकेट के डेवलपमेंट पर खर्च होंगे. इसके अलावा अब तक बिहार टीम को जो सुविधा बोर्ड मुहैया कराता था, अब उसका सारा खर्च बीसीए उठायेगा. टीम के आने-जाने से लेकर रहने और ड्रेस तक खर्च बीसीए उठायेगा. इसके अलावा बीसीसीआइ के मैचों की मेजबानी करने पर प्रत्येक दिन एक लाख रुपये मिलते रहेंगे.
बिहार क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि
बीसीए सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि बीसीसीआइ द्वारा दिये जानेवाला यह अनुदान बिहार में क्रिकेट की प्रगति के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगा. इस राशि से हम अपने यहां स्टेडियमों का निर्माण करेंगे. इसके लिए बीसीए ने कई जगह जमीनों का एमओयू किया है. आनेवाले दिनों में बिहार में भी बड़े मैचों की मेजबानी हो, इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version