पटना शहर का पारा 40 डिग्री पर टिका, गया सबसे गर्म
पटना : सूबे का जिला गया में 14 अप्रैल रविवार को तापमान शनिवार की तुलना में एक डिग्री अधिक 42 डिग्री सेल्सियस से दर्ज किया गया. वहीं पटना का तापमान भी शनिवार की तरह रविवार को भी 40 डिग्री रहा. हालांकि रविवार को पटना के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की कमी आयी. न्यूनतम तापमान […]
पटना : सूबे का जिला गया में 14 अप्रैल रविवार को तापमान शनिवार की तुलना में एक डिग्री अधिक 42 डिग्री सेल्सियस से दर्ज किया गया. वहीं पटना का तापमान भी शनिवार की तरह रविवार को भी 40 डिग्री रहा.
हालांकि रविवार को पटना के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की कमी आयी. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के दूसरे शहरों मसलन पूर्णिया में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 32 डिग्री और भागलपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री के नीचे रहा.
जानकारी हो कि 14 अप्रैल को देश में सबसे गर्म शहर महाराष्ट्र का अकोला रहा, जहां का अधिकतम तापमान 44़.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आइएमडी पटना के मुताबिक 16 और 18 अप्रैल को तेज आंधी-पानी आने की आशंका है. इस दौरान हवा की गति 60 से 70 किलोमीटर से अधिक रहेगी. इस संदर्भ में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले समय में गया और पटना को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
गया के तापमान से जुड़े तथ्य
गया का तापमान पिछले दस सालों से अप्रैल माह में 42 डिग्री सेल्सियस पार कर रहा है. हालांकि ये स्थिति प्राय: महीने के उत्तरार्ध में बनती है.
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गया का तापमान अगले दो दिन कुछ इसी प्रकार रहेगा. वर्ष 2008 से अप्रैल माह का अधिकतम तापमान 42़ 3 डिग्री रहा है. इस लिहाज से अभी यह तापमान रिकॉर्ड नहीं है. गया का सर्वकालिक अधिकतम तापमान 1999 में 30 अप्रैल को रहा था, इस दिन 46़ 1 डिग्री सेल्सियस रहा.
यूं तप रहा है गया
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रोफेसर प्रधान पार्थ सारथी ने बताया कि पटना और शेष बिहार की तुलना में यह इलाका पहाड़ी है. छोटानागपुर का पठार और विंध्यन रेंज की यहां की पहाड़ियां पूरी तरह वनस्पति शून्य हैं. इसके चलते इसकी रॉक्स जब गर्म होती हैं तो उन्हें ठंडा होने में काफी समय लगता है. इस तरह गया शेष बिहार में सबसे गर्म हो जाता है. हालांकि इस बार ये गर्माहट समय से पहले देखी जा रही है.