18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेट एयरवेज आर्थिक संकट : पटना-दिल्ली रूट पर 15 व पटना-मुंबई रूट पर 31% घटीं सीटें, आज एयरवेज की स्टेट बैंक के साथ अहम बैठक

अनुपम कुमार पटना : जेट एयरवेज के आर्थिक संकट का पटना से हवाई सेवा की उपलब्धता पर खराब असर पड़ा है. इससे पटना से दिल्ली रूट पर कुल सीटों में 15% की कमी आयी है, जबकि पटना-मुंबई रूट पर 31% सीटें घट गयी हैं. पटना-इलाहाबाद-पटना रूट में एकमात्र जेट एयरवेज की एटीआर चल रही थी, […]

अनुपम कुमार

पटना : जेट एयरवेज के आर्थिक संकट का पटना से हवाई सेवा की उपलब्धता पर खराब असर पड़ा है. इससे पटना से दिल्ली रूट पर कुल सीटों में 15% की कमी आयी है, जबकि पटना-मुंबई रूट पर 31% सीटें घट गयी हैं.

पटना-इलाहाबाद-पटना रूट में एकमात्र जेट एयरवेज की एटीआर चल रही थी, जिसके बंद होने से यह रूट पूरी तरह बंद ही हो गया है. अभी स्लैग सीजन होने से हवाई टिकटों की मांग कम है, जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी नहीं हो रही है. लेकिन मई के उतरार्ध में गर्मी की छुट्टियों के शुरू होते ही समस्या काफी बढ़ जायेगी व विमानों के किराये पर भी इसका असर दिखेगा.

26 अप्रैल के बाद भी सेवा बहाली के नहीं दिख रहे आसार

अभी जेट एयरवेज ने 26 अप्रैल तक पटना से अपनी सभी पांच फ्लाइटों को रद्द कर दिया है. इनमें से चार फ्लाइटें तीन सप्ताह पहले से ही रद्द थीं. नकदी संकट बढ़ने के बाद पिछले सप्ताह इलाहाबाद जानेवाली एटीआर को भी बंद कर दिया. जिस तरह से जेट एयरवेज का आर्थिक संकट गहराते जा रहा है, उससे 26 अप्रैल के बाद भी सेवा बहाली के आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में समस्या और भी जटिल होगी और हवाई यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी.

विमान सेवा : गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के बाद समस्या और बढ़ेगी, विमान किराये पर भी दिखेगा असर

रूट कुल फ्लाइट उपलब्ध सीट जेट की फ्लाइट सीट सीट में कमी

पटना-दिल्ली 19 3238 3 504 15.56%

दिल्ली-पटना 18 3058 3 504 16.48 %

पटना-मुंबई 3 528 1 168 31.81%

मुंबई-पटना 3 528 1 168 31.81 %

पटना-इलाहाबाद 1 72 1 72 100%

इलाहाबाद-पटना 1 72 1 72 100 %

इंडिगो, गो एयर और स्पाइसजेट के विमानों की सीट क्षमता 180 है

जेट एयरवेज के विमान की सीट क्षमता 168 है, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 156 इकोनॉमी क्लास की सीटें हैं. एयर इंडिया पटना-दिल्ली रूट में दो प्रकार के विमानों का इस्तेमाल कर रही है. एयरबस 320 की क्षमता 150 यात्रियों की है, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 138 इकोनॉमी क्लास की सीटें हैं. एयरबस 319 में 122 सीटें हैं, जिनमें आठ बिजनेस और 114 इकोनॉमी क्लास की हैं.

जेट एयरवेज के पायलटों के संगठन ने ‘विमान नहीं उड़ाने’ के फैसले को टाला

मुंबई : जेट एयरवेज के पायलटों के संगठन नेशनल एवियटर्स गिल्ड ने ‘विमान नहीं उड़ाने’ के अपने फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया है. संगठन ने ऐसे समय में यह निर्णय किया है, जब सोमवार को एयरलाइन के प्रबंधन की ऋणदाताओं के साथ बैठक होनी है. इससे पहले गिल्ड से जुड़े करीब 1100 पायलटों ने ‘वेतन भुगतान नहीं होने की वजह से’ सोमवार सुबह 10 बजे से विमान नहीं उड़ाने की घोषणा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें