Loading election data...

बसपा कार्यकर्ताओं को पसंद आ रहा झंडा, राजस्थान व दिल्ली से आया हाथी मिल रहा 15 रुपये में

पटना : बसपा का हाथी लगा झंडा पटना में 10 से पंद्रह रुपये में बिक रहा है. राजस्थान व दिल्ली होते बिहार तक पहुंचे इन हाथियों की मांग बढ़ गयी है. प्रदेश कार्यालय के दरवाजे पर ही स्टॉल लगाया गया है, जहां हाथी की कीमत 10 और 15 रुपये रखी गयी है. विभिन्न जिलों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2019 8:00 AM
पटना : बसपा का हाथी लगा झंडा पटना में 10 से पंद्रह रुपये में बिक रहा है. राजस्थान व दिल्ली होते बिहार तक पहुंचे इन हाथियों की मांग बढ़ गयी है. प्रदेश कार्यालय के दरवाजे पर ही स्टॉल लगाया गया है, जहां हाथी की कीमत 10 और 15 रुपये रखी गयी है. विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं व नेताओं को बीएसपी का वह झंडा बहुत पसंद आ रहा है, जो बड़ा है, लेकिन उसके ऊपर सिर्फ बीएसपी का चिह्न हाथी की तस्वीर बनी हुई है. स्टॉल पर चुनाव के मद्देनजर झंडा, टोपी, टी-शर्ट और बैच बनाया गया है. इन सभी चीजों पर हाथी की तस्वीर के साथ पार्टी प्रमुख मायावती व आंबेडकर की तस्वीर भी बनायी गयी है.
बैच व झंडा और बनवाने का भेजा गया ऑर्डर : बीएसपी कार्यालय में बैठा मनु ने कहा कि बैच व झंडा लगभग हो गया है. दोबारा से ऑर्डर भेजा गया है. तीन-चार दिनों में दोबारा से कार्यकर्ताओं को झंडा मिलने लगेगा. फिलहाल टी-शर्ट की मांग बढ़ी है, लेकिन टी-शर्ट की कीमत 150 रुपये रहने से कार्यकर्ता इसे कम खरीदते हैं.

Next Article

Exit mobile version