पटना : तेज प्रताप यादव अपने रामनवमी के ट्वीट को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बात के कयास लगाये जा रहा हैं कि ट्वीट रामनवमी की बधाई के लिए था या उसमें भविष्य के संकेत छुपा हुए हैं. पिछले दिनों महाभारत के एक प्रसंग को लेकर किया गया उनका ट्वीट चर्चा भी रहा था.
अपने दो खास लोगों को टिकट नहीं दिला पाने और सारण से ससुर चंद्रिका राय के पार्टी से उम्मीदवार बनाये जाने से वे नाराज हैं. उनका ताजा ट्वीट यह दर्शाता है कि वे अपने स्टैंड से डिगने वाले नहीं हैं. जहानाबाद व शिवहर सीट पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की है. हालांकि सारण सीट पर अपना स्टैंड बदल लिया है.
रामनवमी पर तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आयी, प्राण जय पर वचन ना जाये. इधर, मीसा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि जिस तरह से अपने काम के बजाय पीएम सर्वे को बैसाखी बनाकर चुनावों में जीत का भरोसा जता रहे हैं, उससे साफ है कि सारे सर्वे भाजपा प्रायोजित हैं. वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा है कि संघी-भाजपाई महिला विरोधी हैं, इसलिए आज तक कोई महिला संघ प्रमुख नहीं बनी. अिश्वनी चौबे जी ने समस्त महिलाओं का अपमान किया है