17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना पीएमसीएच में ‘मृत’ डॉक्टर भी कर रहे हैं इलाज

आनंद तिवारी पटना : पीएमसीएच सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार हैं. स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ शीला शर्मा व डॉ सुषमा पांडे भी अभी ओपीडी में सेवा दे रही हैं. इसके अलावा जो डॉक्टर रिटायर हो गये हैं या उनका ट्रांसफर हो गया है वह भी पीएमसीएच के ओपीडी में मरीजों […]

आनंद तिवारी
पटना : पीएमसीएच सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार हैं. स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ शीला शर्मा व डॉ सुषमा पांडे भी अभी ओपीडी में सेवा दे रही हैं. इसके अलावा जो डॉक्टर रिटायर हो गये हैं या उनका ट्रांसफर हो गया है वह भी पीएमसीएच के ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
यह जानकारी हम नहीं, बल्कि पीएमसीएच की सरकारी वेबसाइट दे रही है. वेबसाइट पर मिल रही इस जानकारी के आधार पर जब मरीज इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंच रहे हैं तो वहां मिली जानकारी के उलट ही नजारा दिखता है और मरीजों को जानकारी के लिए भटकना पड़ता है. बेवसाइट अपडेट नहीं होने की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मृत व रिटायर हो चुके डॉक्टरों का भी नाम बता रहा वेबसाइट
वेबसाइट पर पीएमसीएच में उन डॉक्टरों का नाम भी अभी तक नहीं हटाया गया है जिनका निधन हो गया है. न्यूरोलॉजी डॉ सीएस कश्यप का निधन हुए काफी समय गुजर चुका है, लेकिन वेबसाइट उनकी ओपीडी की ड्यूटी शुक्रवार को बता रहा है. इसके अलावा दर्जनों ऐसे डॉक्टर हैं जो रिटायर हो चुके हैं और कुछ का ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन वेबसाइट पर से अभी तक उनका नाम नहीं हटाया गया है.
इन डॉक्टरों का दिखा रहा है नाम जो वर्तमान में नहीं आते
नाम विभाग दिन
डॉ सुधीर कुमार विभागाध्यक्ष सर्जरी सोमवार
डॉ शिला शर्मा स्त्री एवं प्रसूति रोग सोमवार
डॉ सुषमा पांडे स्त्री एवं प्रसूति रोग मंगलवार
डॉ कैप्टन दिलीप सिंह ऑर्थोपेडिक्स गुरुवार
डॉ सीएस कश्यप न्यूरोलॉजी शुक्रवार
बड़े डॉक्टरों का नाम देख आते हैं मरीज
सूत्रों की मानें तो पिछले पांच साल से पीएमसीएच की वेबसाइट अपडेट नहीं हुई है. यही वजह है कि पुराने डॉक्टरों का नाम भी अभी तक दिखा रहा है.
पीएमसीएच में कुछ दिवंगत व रिटायर हो चुके डॉक्टर जो एक समय के सीनियर व विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम से मशहूर रह चुके हैं, उनका नाम बेवसाइट पर अभी तक कार्यरत के तौर पर है. इस बात की जानकारी नहीं होने से वेबसाइट पर नाम व ओपीडी में किस दिन उनकी ड्यूटी है, इसे देख मरीज इलाज कराने आते हैं और जब वह ओपीडी पहुंचते हैं तो मरीजों को निराशा ही हाथ लगती है. हालांकि उनके जगह जिन डॉक्टरों की ड्यूटी लगती है उनसे मरीज इलाज कराते हैं.
नोट : इएनटी, शिशु रोग आदि कई विभाग के डॉक्टर भी रिटायर हो चुके हैं लेकिन उनका नाम वेबसाइट पर दिखा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
वेबसाइट अपडेट नहीं रखना गलत है. मैं वेबसाइट की जांच करवाता हूं. अगर अपडेट नहीं होगा तो तुरंत अपडेट किया जायेगा, ताकि मरीजों को इलाज कराने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. साथ ही इसके जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत की जायेगी.
डॉ रामजी प्रसाद सिंह, प्रिंसिपल पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें