पटना : बीएसपी ने जारी की 19 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट
पटना : बिहार में बीएसपी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. इनमें से चार चरण तक के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा रविवार को बीएसपी कार्यालय में की गयी. बिहार के प्रदेश प्रभारी लालजी मेधंकर ने लिस्ट जारी की है. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियों के नेताओं से बात चल रही […]
पटना : बिहार में बीएसपी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. इनमें से चार चरण तक के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा रविवार को बीएसपी कार्यालय में की गयी. बिहार के प्रदेश प्रभारी लालजी मेधंकर ने लिस्ट जारी की है. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियों के नेताओं से बात चल रही है. बहुत जल्द बीएसपी फाइनल लिस्ट जारी कर देगी.
दूसरे चरण के प्रत्याशी : किशनगंज से इंद्रदेव पासवान, कटिहार से शिवननंदन मंडल, पूर्णिया से जितेंद्र उराव, भागलपुर से मोहम्मद आशिक इब्राहिमी, बांका से मोहम्मद रफीक आलम.
तीसरे चरण के प्रत्याशी : झंझारपुर से राजकुमार सिंह कुशवाहा, सुपौल से किरण देवी, अररिया से राम नारायण भारती, मधेपुरा से हलधर कांत मिश्रा, खगड़िया से रामाकांत चौधरी.
चौथे चरण के प्रत्याशी : दरभंगा से मोहम्म मुख्तार, उजियारपुर से नवीन कुमार, समस्तीपुर से मंतेश कुमार, बेगूसराय से गोपाल प्रसाद हिमांशु, मुंगेर से कुमार नवनीत हिमांशु.
इसके अलावा अन्य प्रत्याशी : मोतिहारी से डॉ अनिल कुमार साहनी, मुजफ्फरपुर से स्वर्णलता, महाराजगंज से साधु यादव, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव चुनाव लड़ेंगे.