मसौढ़ी : धनरूआ थाना के नसिरनाचक गांव के गणेश प्रसाद व अजय प्रसाद के गेहूं के खेत रविवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी में एक बीघे गेहूं की तैयार फसल जलकर पूरी तरह राख हो गयी. बाद में ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. गणेश प्रसाद व अजय प्रसाद के खेत के ऊपर से बिजली एलटी तार गुजरा है. बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर अचानक उक्त शॉर्ट सर्किट से निकली चिनगारी उक्त गेहूं के खेत में गिरी और गेहूं की फसल में आग लग गयी.
अगलगी में करीब 40 हजार की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फतुहा. थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव के गेहूं के खेत में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी. पछुआ हवा के रुख से आग देखते – देखते आसपास के कई खेतों की फसल को अपने चपेट में ले लिया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. इस बात की जानकारी देते हुए मोमिंदपुर पंचायत के सरपंच श्रीकृष्ण मुरारी हरि ने बताया कि नियाजीपुर निवासी महेंद्र सिंह के दो खेत व विजेंद्र सिंह के एक खेत में आग लगी है. इस घटना में हजारों की फसल जलकर राख हो गयी.सूचना मिलने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव रंजन भी घटनास्थल पर पहुंचकर किसानों के नुकसान का आकलन किया है.