पटना : सहयोग अस्पताल में प्रसूता मौत मामले में जांच टीम गठित
पटना : पाटिलपुत्र स्थित सहयोग अस्पताल में प्रसूता की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना डीएम कुमार रवि ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन को जांच का जिम्मा दिया है. जांच टीम की रिपोर्ट पर अस्पताल प्रशासन कार्रवाई करेगी. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव […]
पटना : पाटिलपुत्र स्थित सहयोग अस्पताल में प्रसूता की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना डीएम कुमार रवि ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन को जांच का जिम्मा दिया है. जांच टीम की रिपोर्ट पर अस्पताल प्रशासन कार्रवाई करेगी. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी है.
साथ ही रिपोर्ट जल्द देने को कहा गया है. मृतका के बेसरा की जांच के लिए बिहार से बाहर भेज दी गयी है. उल्लेखनीय है कि पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित सहयोग अस्पताल में डिलिवरी के दौरान महेश नगर निवासी प्रशांत कुमार सिन्हा की पत्नी स्निग्धा की मौत हो गयी थी. पति प्रशांत ने अस्पताल के निदेशक डॉ एनके लाल और डॉ स्वर्णलता श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.