पटना : गया प्रदेश में लगातार सबसे गर्म शहर बना हुआ है. सोमवार को गया का अधिकतम तापमान पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. गया देश के टॉप 15 गर्म शहरों में शुमार रहा. सोमवार को देश के टॉप टेन में महाराष्ट्र के नौ शहर शामिल रहे.
हालांकि, सबसे गर्म शहर मध्यप्रदेश का खरगौन रहा, जहां का तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना का तापमान भी लगातार तीसरे दिन 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. सोमवार को पटना का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना का न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री पार कर गया, जहां तक प्रदेश के अन्य शहरों का सवाल है, सबसे कम तापमान 32़ 5 डिग्री सेल्सियस पूर्णिया का रहा. भागलपुर का 36़ 4 व मुजफ्फरपुर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा.
अगले 48 घंटे तक आंधी-पानी की आशंका
आइएमडी पटना के मुताबिक, मंगलवार से 48 घंटे तक बिहार में आंधी-पानी का असर देखा जा सकता है. इससे मौसम में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. बिहार के कई इलाकों में बारिश, आंधी और वजप्रात की आशंका है.