मसौढ़ी : धनरूआ व मसौढ़ी में एक लाख की फसल हुई स्वाहा
मसौढ़ी : प्रखंड के चरमा गांव के उदित कुमार, रामजी साव व अमरजीत कुमार के खलिहान में आग लग गयी. वहां रखी नेवारी की पुंज जलकर राख हो गयी. इसमें करीब 45 हजार की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है. आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है. इधर, धनरूआ प्रखंड के गुलरियाबिगहा के […]
मसौढ़ी : प्रखंड के चरमा गांव के उदित कुमार, रामजी साव व अमरजीत कुमार के खलिहान में आग लग गयी. वहां रखी नेवारी की पुंज जलकर राख हो गयी. इसमें करीब 45 हजार की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है.
आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है. इधर, धनरूआ प्रखंड के गुलरियाबिगहा के कौशल कुमार की नेवारी की पुंज में आग लग गयी जिससे 30 हजार की संपत्ति जल गयी. उधर, धनरूआ प्रखंड के वीर इमलिया गांव स्थित चुन्नू बिंद के गेहूं के खेत में शाॅर्ट सर्किट से निकली चिनगारी से आग लग गयी.