पटना : पटना से मुंबई के लिए सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस की सीधी विमान सेवा शुरू हुई. सुबह 9:05 में मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E5373 उड़ी, जो 2.30 घंटे बाद पटना एयरपोर्ट पर दोपहर 11:35 बजे लैंड हुई. दोपहर 12:05 में यह विमान पटना से फ्लाइट संख्या 6E7374 बनकर वापस मुंबई के लिए उड़ी और वहां 2:40 मिनट बाद दोपहर 2:45 में पहुंची.
मुंबई पटना के बीच इंडिगो की इस सेवा के शुरू होने से उन यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है जो कि जेट एयरवेज की पटना मुुंबई सेवा रद्द होने के कारण पिछले तीन सप्ताह से बेहद परेशान थे.