पटना : आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल तथा बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य राम बदन राय मंगलवार को बिहार में सत्तारूढ़ जदयू में शामिल हो गये. पटना स्थित जदयू के राज्य मुख्यालय में मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में मंडल, राय और एक अन्य पूर्व विधायक जगत नारायण सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की.मालूम हो कि मंगनी लाल मंडल और राम बदन राय दोनों ने राजद से एक सप्ताह पहले ही इस्तीफा दे दिया था. वशिष्ठ ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति पार्टी को मजबूत करेगी.
आरजेडी ने की अतिपिछड़ों की उपेक्षा
मंगनीलाल मंडल ने राजद पर अतिपिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजद के वरिष्ठ नेताओं ने इस लोकसभा चुनाव में अतिपिछड़ों को कुल 40 फीसदी टिकट देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वहीं जदयू ने 17 में से छह अतिपिछड़ा उम्मीदवार खड़ा किया. ऐसे में नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि जदयू उनके लिए नयी पार्टी नहीं है. इसके वैचारिक सिद्धांतों के आधार पर उन्होंने घर वापसी की है. वहीं जगतनारायण सिंह ने कहा कि राजद में लोकसभा टिकट के लिए बोली लगती है. उन्होंने इस चुनाव में एनडीए को 35-36 सीटों पर जीत का दावा किया. प्रो रामबदन राय ने कहा कि राजद में लोकसभा टिकट के लिए पांच से 11 करोड़ लिये जाते हैं. इसलिये पार्टी में धनबलि और बाहुबलि का वर्चस्व है. टिकट बंटवारे में अतिपिछड़ों को सम्मान दिये जाने से वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को फायदा होगा. इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो महेंद्र प्रसाद, विधान परिषद में पार्टी के मुख्य सचेतक संजय गांधी, पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार मौजूद रहे.