पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि पहले चरण की सभी सीटों पर जीत के साथ ही दूसरे चरण की भी सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है.
उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह और संकल्प ने राजग की जीत की इबारत साफ तौर पर लिख दी है. लोग दोबारा मोदी सरकार को लेकर अपना मन बना चुके हैं. इसके लिए सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों को जीताकर संसद में जनता भेजेगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश की राजनीति के लिए नया संदेश देगा. यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सुरक्षित और
बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा. इसकी भनक मात्र से विरोधियों की हालत खराब है. उन्होंने अपने इस भरोसे का कारण बताते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बिहार को अंधकार युग से निकालकर विकास के सवर्णिम पथ पर लेकर आयी है. सुगम सड़कें हो या माता-बहनों के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस-सिलेंडर देना. हरेक वर्ग और समुदाय के विकास के लिए कुछ न कुछ किया गया है, ताकि 130 करोड़ भारतीयों का यह देश विकासशील से विकसित बन सके.