आज पटना समेत कई जिलों में आंधी, पानी और ठनके गिरने के आसार, अलर्ट जारी

पटना : राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में आंधी, बारिश और ठनका गिरने का अलर्ट मंगलवार को जारी किया है. इसमें राज्य के 18 जिलों में नुकसान की आशंका जताते हुए उससे बचाव की तैयारी का निर्देश दिया गया है. वहीं राज्य के 19 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 7:56 AM
पटना : राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में आंधी, बारिश और ठनका गिरने का अलर्ट मंगलवार को जारी किया है. इसमें राज्य के 18 जिलों में नुकसान की आशंका जताते हुए उससे बचाव की तैयारी का निर्देश दिया गया है. वहीं राज्य के 19 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस तरह की स्थिति पैदा हुई है. इसमें 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है. साथ ही बारिश और ठनका गिर सकता है.
बचाव की तैयारी के निर्देश वाले जिले
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा.
अलर्ट पर जिले : पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, नालंदा, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगुसराय, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई.
आपदा प्राधिकार ने जारी की एडवाइजरी
पटना मौसम
विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्राधिकारी ने जनहित में एडवाइजरी जारी की है. लोगों को आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्स्थनों पर रहने की सलाह देते हुए कहा है कि तेज बारिश-तूफान के वक्त अपने घर के मजबूत भाग के अंदर रहें. टूटे बिजली के तारों से सावधान रहें. किसी भी जानकारी के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन
प्राधिकरण के नंबर 06122522032 पर संपर्क करें.
आज पटना जिले में भी आंधी-पानी के आसार
पटना : मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पटना जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 60 से 70 किमी की रफ्तार से तेज हवा या आंधी चलने के साथ कुछ जगहों पर गरज से साथ मध्यम बारिश होने की भी संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार को पूरा मौसम बदला रहेगा. वहीं मंगलवार को भी पूरे दिन मौसम बदला रहा. बादल छाये रहने के कारण शहर के अधिकतम तापमान मेें गिरावट आयी. दिन में कई बार बादल छाये. सोमवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार था, वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र से बारिश होने या आंधी चलने से बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान से चलने वाली पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन आया है.

Next Article

Exit mobile version